Friday, 28 January 2022

परेशान हुए टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर ! जानिए आखिर क्यों कह रहे हैं "अब मैं क्या करूँ " !

टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर वैसे तो काफी खुशमिज़ाज़ और ज़िंदादिल हैं। आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर एलन वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं ।  सीरिअल्स में भी एलन काफी धूम मचा रहे हैं फिर भी क्यों एलन परेशान हैं। कौन सी बात एलन को परेशान कर रही हैं। आखिर क्यों बार बार एलन कह रहे हैं 'अब मैं क्या करूँ' । तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं माजरा। दरअसल एलन बहुत ही जल्द अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं उनकी आनेवाली शार्ट फ़िल्म में , जिसका नाम हैं ' अब मैं क्या करूँ ' .जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।

जी हां , फिल्मे, टेलीविज़न और अब शार्ट फ़िल्म  की धुँएधार पारी , एलन ने अपने नाम कर ली हैं। फ़िल्म में ये काफी परेशान रहते हैं जिसकी जिंदगी एक वक्त में बड़ी हसीन हुआ करती थी लेकिन बदकिस्मती के चलते सब कुछ बिगड़ जाता हैं और फिर एलन अपने प्रोफेशनल लाइफ से लड़ रहे हैं। शार्ट फ़िल्म में भले उलझे हुए लेकिन अभिनय में काफी सुलझे हुए एलन का अभिनय काफी अच्छा हैं। इस शार्ट फ़िल्म में एलन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी जो काफी टीवी सीरिअल्स में आ चुकी हैं इसके अलावा प्रियंका तिवारी यूट्यूब सेंसेशनल हैं। एक्ट्रेस स्नेहा राइकर भी इस शार्ट फ़िल्म में एलन की बॉस का किरदार निभा रही हैं।  


मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शार्ट फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता और शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं काम्या पांडे। आपको बता दे कि मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 मिलकर इस साल 57 शार्ट फिल्मे लेकर आ रहे हैं। और खास बात इन शार्ट फिल्मो की ये होगी कि इन सारे शार्ट फिल्मों की डायरेक्टर सारी महिला निर्देशक ही होंगी,  ऐसा कहना हैं प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता का । हाल ही में 'अब मैं क्या करूँ' का पोस्टर लॉन्च हुआ जहाँ पर सारे स्टार कास्ट मौजूद थे।
इस शॉर्ट फ़िल्म को अंकुर यादव ने लिखा है और सिनेमाटोग्राफी राज गिल ने की है।  संपादन संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा किया गया है, कार्यकारी निर्माता पूजा अवधेश सिंह हैं और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।  कास्टिंग पिनेकल सेलेब्रिटी मैनेजमेंट द्वारा की गयी हैं।

Thursday, 20 January 2022

CINTAA ने अभिनेताओं के हक और उनके अधिकारों का प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए श्रम आयुक्त से मुलाकात की

 





 भारत में COVID-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर नियमों में बदलाव के संबंध में चिंताओं पर चर्चा करने के लिए, और अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों को दूर करने के लिए, संयुक्त सचिव संजय भाटिया,सचिव महोदया श्रम विभाग श्रीमती विनीता वेद सिंघल-आईएएस
 प्रमुख सचिव।सीईओ सतीश वासन और कार्यकारी समिति सहित CINTAA के गणमान्य व्यक्ति सदस्य हेतल परमार ने लेबर कमिश्नर शिरीन यस लोखंडे के साथ कामगार भवन, बीकेसी में जाकर मुलाकात की।



 माननीय श्रम आयुक्त ने जिन प्रमुख चिंताओं पर ध्यान दिया, वे निम्नलिखित थीं:

 • महीने में सात दिन से कम काम करने वाले अभिनेताओं को अनुबंध के तहत लाया जाएगा और 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा ।
 • बच्चों को दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं करना चाहिए और उचित दिशा-निर्देश होने चाहिए।
 • अभिनेताओं को कॉन्ट्रैक्ट पेपर जल्द से जल्द दिए जाए।

 • शूटिंग शिफ्ट के विषम घंटों जैसे बहुत जल्दी कॉल टाइम और लेट-नाइट पैक अप के मामले में महिला और बाल कलाकारों को उनके घरों से पिकअप और ड्रॉप प्रदान किया जाए।
 • यूनिफार्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए अनुरोध किया जाए। और प्रसारणकर्ता को एक पार्टी कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर शामिल किया जाए।

• एडिशनल कमिश्नर तैयार हो जानकारी हो तांकि भुगतान में देरी और चूक करनेवाले निर्माता की बातों पर नजर रखी जा सके।

कलाकारों को निर्माताओं द्वारा समझौते की अनैच्छिक कॉपी पहले दी जाए । इस बात पर जोर दिया जाए कि दोनों के पास समझौते की एक जैसी कॉपी होनी चाहिए ।


अभिनेताओं की आवाज को सुनिश्चित करने के लिए एक लिखित विरोध पत्र लेबर कमिश्नर को दिया गया तांकि जल्द से जल्द इसपर न्याय मिल सके और कलाकारो को।उनका हक।

Tuesday, 18 January 2022

*फिल्म 'खेल खेल में' के जरिये टीवी एक्टर गौरव बजाज की शार्ट फिल्म में एंट्री ! सिंगर अरमान मालिक के साथ भी आनेवाले हैं एक म्यूजिक वीडियो में ।


टेलीविज़न की दुनिया का नामचीन चेहरा , जिसकी पर्सनालिटी में जितना दम हैं उतना ही वजन उनकी अदाकारी में हैं। जी हां , एक्टर गौरव बजाज जो काफी टीवी सीरियल के जरिये अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। अब गौरव की एक तूफानी पारी की शुरुवात हो रही हैं एक शार्ट फ़िल्म में। जिसका नाम हैं ' खेल खेल में '।
जिसे 'मेड इन इंडिया पिक्चर्स' और 'स्काई247' प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाया गया हैं।





हाल ही में ये शार्ट फिल्म सोशल मीडिया पर रिलीज की गई हैं। जिसकी शूटिंग हाल ही में मुम्बई में की गई।आपको बता दे कि 'खेल खेल में ' गौरव की पहली शार्ट फिल्म हैं, जिसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं, फिल्म में अपने अनुभव के बारे में गौरव कहते हैं कि " बहुत अच्छा लगा शार्ट फिल्म में काम करके। हमने दिन में शूट किया और मेरे लिए चुनौती ये थी कि बिना मेकअप और बिना स्टाइलिंग के मुझे अपने किरदार में रहना था जो मुझे शुरू में बड़ा अजीब लग रहा था लेकिन जब मैंने बाद में पूरी क्लिप देखी तो मुझे लगा कि इससे बेहतर और कुछ हो नही सकता । मेरे लिए ये किरदार मेरी अभिनय क्षमता को और निखार गया" ।


इसके अलावा आपको बता दे कि गौरव सिंगर अरमान मलिक के साथ भी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो खत्म कर चुके हैं । इस गाने को अरमान मलिक ने गाया हैं। गौरव बजाज और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को इस म्यूजिक वीडियो में फीचर किया गया हैं जो एक बंगाली गाना हैं । जिसकी शूटिंग कोलकाता में हुई हैं। एक्टर गौरव बजाज के लिए ये बंगाली म्यूजिक वीडियो भी एक अलग अनुभव रहा हैं। और तो और गौरव बहुत ही जल्द एक और रोमांटिक म्यूजिक सांग में दिखाई देनेवाले हैं ।जिसपर अभी भी थोड़ा काम बाकी हैं।


सीरियल की बात करे तो गौरव अभी एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे वो वापस टेलीविजन की दुनिया मे धमाल मचा सके, और तो और इस साल के मिड तक गौरव की एक वेब सीरीज रिलीज होनेवाली हैं जो एक खूबसूरत कहानी हैं जिसमें गौरव का ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो आज तक उन्होंने नही किया और जिस रोल को वो हमेशा से निभाना चाहते थे। जिसके लिए गौरव बेहद उत्साहित हैं।

Friday, 14 January 2022

ज्येष्ठ अभिनेते विक्रम गोखले यांनी कोरोना लॉकडाऊनवर एका रंजक कथेवर एक लघुपट बनवला, या बॉलीवूड अभिनेत्रीचा समावेश!




 मायानगरीत असं म्हटलं जातं की सुरुवात चांगली असेल तर प्रवासाचे मार्गही सुकर होतात आणि प्रवास रंजक असेल तर रस्तेही सहज कापतात.  होय, अभिनेत्री रुपाली सुरी ही त्यांच्या कारकिर्दीच्या सुरुवातीला अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह यांच्यासोबत 'डॅड होल्ड माय हँड' या आंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्ममध्ये काम करून खूप गाजली आणि आता ज्येष्ठ अभिनेते विक्रम गोखले यांच्या दिग्दर्शनाखाली रुपाली सुरी. 'कुछ सीखे' या शॉर्ट फिल्ममध्ये दिसणार आहे.




 लॉकडाऊनमधील पती-पत्नीच्या नात्यावर विक्रम गोखले यांनी स्वत: या लघुपटाचे लेखन, संपादन, संगीत आणि दिग्दर्शन केले आहे.  लॉकडाऊनमुळे जग घरात कैद झाले होते, काही ठिकाणी नाती घट्ट होत होती, तेव्हा त्या नात्यांमध्ये कटुता आली होती.  पती-पत्नीमधील आंबट गोड भांडण विक्रमजींनी कॅमेऱ्यात अतिशय सुंदरपणे चित्रित केले आहे. या कथेबद्दल विक्रम गोखले म्हणतात, "जिथे एक स्त्री घरातील स्वयंपाकघर सांभाळते आणि पुरुष बाहेरची कामे करतो. पण लॉक दरम्यान खाली. पुरुष सुद्धा स्वयंपाकघराच्या कामात मदत करत होते, पण बळजबरीने घरात बसून रोजची कामे करून कंटाळा येऊ लागला होता, अशा परिस्थितीत भांडी धुणे, जेवण बनवणे यातून नवर्‍याच्या लक्षात येते की त्यात खूप समर्पण आहे. आणि घरच्या कामातही मेहनत.असे दिसते की जे सोपे नाही.इथे काही दिवस घरात बसून स्वयंपाकघर आणि घरातील कामे सांभाळता येत नाहीत आणि त्याच बायका सर्वस्वाचा त्याग करून घर बांधण्यासाठी पूर्ण वेळ देतात. घर  पती-पत्नीचा गोड हावभाव असलेला 'कुछ सीखें' हा चित्रपट पुरुषांनी महिलांचे समर्पण आणि त्याग अनुभवला पाहिजे असा सामाजिक संदेश देतो.

 अभिनेत्री रुपाली सुरी सुद्धा विक्रम सरांच्या या चित्रपटात काम करण्यासाठी खूप उत्सुक आहे. एवढेच नाही तर रूपालीने विक्रम गोखले सोबत 'ऑरगॅनिक दोस्ती' हा आणखी एक चित्रपट केला आहे, जो एक तरुणी आणि वृद्ध व्यक्तीच्या चांगल्या मैत्रीचा उत्सव दाखवतो.  या चित्रपटात विक्रम गोखले यांनीही काम केले होते.  विक्रम जी बद्दल रुपाली म्हणते की, "विक्रम सर हे स्वतःमध्येच अभिनयाची एक संस्था आहे, मला त्यांच्याकडून खूप काही शिकायला मिळत आहे, ते मला शिव्या देतात पण त्यांना शिव्या घालण्यात खूप ज्ञान आहे. ते अशा अभिनेत्यांपैकी एक आहेत जे अभिनय करतात. कला. मी चित्रपटाची खोली समजून त्यात काम करतो. त्याच्यासोबत राहिल्याने माझ्या अभिनयाचे आधारस्तंभ मजबूत झाले आहेत.

 याच रुपाली सुरीबद्दल विक्रम गोखले सांगतात की "रुपाली ही खूप चांगली अभिनेत्री आहे. ती एक चांगली विद्यार्थिनी आहे. गोष्टी खूप जवळून ऐकते आणि समजून घेते. तिला चांगली दिशा मिळाली तर ती भविष्यात चमत्कार घडवेल".

 विक्रम गोखले एक वेब सीरिज लिहित आहेत ज्यामध्ये रुपाली दिसणार आहे.  याशिवाय रुपाली लवकरच एका चांगल्या प्रोजेक्टमध्ये दिसणार आहे.

Thursday, 6 January 2022

तेलुगु एक्ट्रेस हीना के साथ हुआ हादसा ! शूटिंग के वक़्त एक्ट्रेस हिना को बिच्छू ने काटा




 तेलुगु अभिनेत्री हीना हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट करते वक़्त  घायल हो गयी । जी हां, हाल ही में म्यूजिक वीडियो काला के लिए तेलंगाना के जंगलों में फिल्मांकन करते हुए एक्ट्रेस हिना को  बिच्छू ने डस लिया। लेकिन साहस दिखाते हुए और तुरंत इलाज के लिए रवाना हिना, बाल - बाल  बच गयी ।
हाल ही बिच्छु के डंक से उबर कर आई हिना ने सुनाई पूरी दास्तान। हिना ने बताया “जंगल में सांप थे और मैं उनसे बचने की कोशिश कर रही थी लेकिन एक बिच्छू ने मुझे काट लिया।  मुझे फौरन अस्पताल ले जाया गया, दवा देकर मैं कुछ टाइम बाद शूटिंग पर वापस आ गयी। निर्माता मुझे एक ब्रेक देना चाहते थे, लेकिन मैंने शूट करना पसंद किया और वीडियो के लिए वस्तुतः अपना खून दे दिया, ”अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा।





 उस दिन फर्क सिर्फ इतना था कि मुझे बिच्छू ने काट लिया था, जबकि मेरे पसंदीदा अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया था।”


वीडियो गीत 'काला' के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस हिना कहती हैं कि "काला गीत जीवन की यात्रा में सपने देखने और उस सपने को हासिल करने के लिए कुछ करने के बारे में है।  जीवन से बड़ी किसी चीज की कल्पना करने की क्षमता ही जीवन का सार है।  'काला' कई लोगों के सपने को चित्रित करने का एक संगीतमय प्रयास है,।”सेशु के.एम.आर तेलुगु में कला नामक अपने सपनों के संगीत वीडियो के बारे में कहते हैं।  सेशु अपने गुरु राम गोपाल वर्मा सहित कई फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं,जिन्होंने  अपने ट्विटर हैंडल पर इस काला संगीत वीडियो लॉन्च किया।  'काला' एक संगीत वीडियो गीत है, जिसे डीओपी भार्गव रवादा द्वारा गोवा और हैदराबाद के सुरम्य स्थानों में शूट किया गया है।  होनहार और खूबसूरत अभिनेत्री हीना एस की विशेषता वाले इस गाने को प्रसिद्ध गायिका नेहा करोडे ने गाया है।

 एक.के.एम.आर कॉर्प प्रेजेंटेशन और एक प्लेबैक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, संगीत वीडियो में हीना एस और कवि सिद्धार्थ द्वारा गीत हैं, संगीत, अवधारणा और निर्देशन सेशु केएमआर द्वारा किया गया है।  संपादन और वीएफएक्स सूर्य रेड्डी एसएस द्वारा कार्यकारी निर्माता के रूप में राज कुमार रेड्डी के साथ किया गया है।