गणपति बप्पा को बिदाई देने के लिए फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों का मेला से लग गया , जी हा महाराष्ट्र टूरिज्म द्वारा आयोजित और टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से गणपति विसर्जन के पहले बप्पा की आरती और उनके चरणों मे नतमस्तक होने के लिए खास पहुचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ,डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नीस के हाथों गणराया की आरती सम्प्पन हुई ।
जहां पर सिंगर मधुश्री भी वहां पर खास अतिथि बनकर आयी थी। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आरती वंदना भी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और भगत सिंह कोश्यारी के साथ मधुश्री ने भी बप्पा की आरती की और मंगल भविष्य की कामना की। खास धनंजय सावलकर टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी खास आरती के लिए वहाँ पहुँचे। इसके अलावा एक्टर दिलीप ताहिल,अदिति गोवित्रिकर,टूरिज्म मिनिस्टर मंगल प्रभात लोधा, दिनेश शाह,विनायक प्रभु,रोबी बादल, सतीश व्यास,कुलदीप सिंह,जसविंदर सिंह,डॉ रमानी सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने बप्पा के अंतिम विदाई के पहले पूजा अर्चना की।
No comments:
Post a Comment